दुःखद : मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीण को काटा , हुई मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - के ज्योलिकोट के निकटवर्ती गांव चोपड़ा में 55 वर्षीय भीम सिंह रावत पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया । बताया जा रहा जा सोमवार करीब 02 : 30 बजे भीम सिंह अपने बगीचे में फल तोड़ रहे थे । फल तोड़ते समय अचानक अंगनार किस्म की मधुमक्खी ( जो काफी खतरनाक मानी जाती है औऱ स्थानीय भाषा में इसे अरग्याल भी कहते हैं ) के झुंड ने भीम सिंह पर हमला कर दिया और बुरी तरह काट लिया । गंभीर रूप से घायल भीम सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए परिजन ज्योलिकोट ले गए , जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाया गया । बेस अस्पताल से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया । सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात भीम सिंह रावत ने दम तोड़ दिया । स्वरोजगार से जुड़े भीम सिंह की असमय मौत के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है । उनका एक पुत्र तीन पुत्रियां हैं , जिनमें से एक पुत्री का विवाह हो चुका है ।पोस्टमार्टम के बाद शव को ज्योलिकोट ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया ।