खातों से उड़ा लिए 30 लाख रुपये
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में विध्यांचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक से कई खाताधारकों का लोन पास कर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शातिर धोखेबाज ने प्राइवेट बैंक में लोन पास कराने की बात कहकर कई लोगों के खाते खुलवाए और चुपचाप गुप्त रूप से उनने एटीएम जारी करवाकर अपने पास रख लिए । जैसे ही लोगों के खाते में पैसा आया तो उसने शुरू कर दिया अपना खेल । शातिर ने एटीएम से सबके खातों से पैसा निकाल लिया । ऐसा करते - करते उसने कुल 30 लाख रुपये निकाल लिए लेकिन अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है । पुलिस ने 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग आरोपी नर्देश्वर सिंह पुत्र बृजमोहन , निवासी - राजपुर , जौनपुर , थाना - पटोली , जिला - समस्तीपुर , बिहार को गिरफ्तार कर लिया है । धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नर्देश्वर को पुलिस ने पूर्वावली , गणेश विहार से 10 एटीएम , 12 मोबाइल सिम कार्ड और पैन ड्राइव के साथ दबोचा है ।