स्कूल में बवाल , मामला खंड कार्यालय पहुंचा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत एक प्राइवेट विद्यालय में बीते 2 अगस्त को बवाल मच गया । यहाँ हुए बवाल की सूचना पर थाना पाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया । विद्यालय प्रशासन ने खंड शिक्षा अधिकारी पाटी को पत्र भेजकर सूचना दी कि , स्कूल में लड़ाई - झगड़ा , गाली गलौज और लगातार अनुशासनहीनता करने पर विद्यालय प्रशासन ने एक छात्र को स्कूल से निष्कासित करने की प्रक्रिया की है । इसके साथ ही विद्यालय प्रशासन को छात्र द्वारा पूर्व में किए गए अनुशासन हीनता के मामलों में कई माफीनामे भी दिए जा चुके हैं और छात्र के परिजनों ने भी दुबारा अनुशासन हीनता न होने के संबंध में कई बार आश्वासन पत्र विद्यालय को दिए हैं । लेकिन छात्र की लगातार बढ़ती अनुशासन हीनता से विद्यालय का माहौल खराब होने की दशा में विद्यालय ने छात्र को स्कूल से निष्काषित करने की प्रक्रिया करने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को भी सूचित किया है ।छात्र की माँ ने लगाया आरोप और जांच की मांग की -
छात्र की माँ ने पाटी के खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया है कि उसका बेटा 2 अगस्त को स्कूल से 9 बजे घर वापस लौट आया । पूछने पर उसने बताया कि विद्यालय के शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की । इसके साथ - साथ महिला ने ये आरोप भी लगाया है कि उसके बेटे को मानसिक औऱ शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है । उसने कहा है पूर्व में मेरे बेटे औऱ मुझसे लिखवाए गए माफीनामे दबाव में लिखवाए हैं । महिला ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर अपने बेटे के भविष्य के लिए चिंता व्यक्त की है और जांच की मांग की है । खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी ने कहा -
इस संबंध में विद्यालय से छात्र के निष्कासन की सूचना मिली है । उन्होंने बताया पहले भी विद्यालय स्टाफ द्वारा छात्र की अनुशासन हीनता के चलते कई बार छात्र के माता - पिता को स्कूल बुलाकर काउंसलिंग की और कई मौके दिए लेकिन छात्र की हरकतें बढ़ती गई । कई बार अनुशासन हीनता के बाद विद्यालय का माहौल खराब न हो इसीलिए छात्र को निष्काषित कर दिया गया है । विद्यालय द्वारा छात्र को निष्कासित करते ही बात उनके कार्यक्षेत्र से बाहर हो गई है ।