खराब रास्ते में फिसलकर दिव्यांग ग्रामीण चोटिल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में आज भी लोग परेशानियों का सामना करते हैं । जिन गावों में सुविधाएं मुहैय्या कराई भी जाती हैं , या तो वो आधी - अधूरी होती हैं या फिर उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठ जाते हैं । जिले के पचनई गांव के लमकवा तोक में सरकार ने गांव तक सड़क तो पहुंचाई लेकिन सड़क तक पहुंचने वाला 300 मीटर का रास्ता आज भी बदहाल स्थिति में है । रविवार दोपहर दुकान से सामान लाने गया 25 वर्षीय दिव्यांग राजू खराब रास्ते में फिसलकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया । राजू के पांव की ऐड़ी में गंभीर चोट आई थी जिसे घर से सड़क तक 300 मीटर डोली से फिर 108 की मदद से जिला अस्पताल चम्पावत लाया गया । घायल राजू के पांव में 19 टांके लगे हैं । दिव्यांग ग्रामीण राजू अब उस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग कर रहा है ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति को चोटिल न होना पड़े । अब सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों की इन छोटी - छोटी मुख्य समस्याओं का समाधान स्थानीय जनप्रतिनिधि क्यों नहीं करते ?