दुबचौड़ा लधौली में सुंदरकांड पाठ का समापन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के डुबचौड़ा लधौली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया । सुंदरकांड की शुरुआत करने से पहले श्री राम वंदना की गई फिर भक्त हनुमान और उनके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर व दीप जलाकर भोग में गुड़ , चना और लड्डू अर्पित किए गए । फिर सुंदरकांड पाठ की शुरुआत हुई । इस सुंदरकांड पाठ में दुबचौड़ा , लधौली , ऐड़ी गुरौली , बुंगा ख्याली , दूबड़ कमलेख , टाक बलवाड़ी और चौड़ा ख़्याली सहित तमाम गावों के लोग शामिल रहे । जानिए क्या है सुंदरकांड पाठ -
सुंदरकांड पाठ रामचरित मानस के सात कांडों में से एक प्रमुख कांड है । इस कांड में हनुमान जी द्वारा माता सीता की खोज और राक्षसों के संहार का वर्णन किया गया है । इस कांड में दोहे औऱ चौपाइयां में विशेष छंद में लिखी गई हैं । हम आपको बता दें , सम्पूर्ण रामचरित मानस में भगवान श्रीराम के शौर्य और विजय की गाथा का वर्णन है लेकिन सुंदरकांड में उनके प्रिय भक्त हनुमान के बल , बुद्धिमता , विजय और सफलता का वर्णन है । इसीलिए रामचरित मानस के सभी कांडों में से सुंदरकांड को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है ।