विनेश फोगाट हुई बेहोश , अस्पताल में किया भर्ती
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नई दिल्ली - पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं । इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बताया जा रहा है विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थी ।
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट कर कहा - आप एक चैंपियन हैं । चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है । आप मजबूत होकर वापस आओ , हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं । जानिए भारतीय महिला रेसलर विनेश क्यों बाहर हुई -
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर होते ही भारतीयों सहित अन्य देशों के उनके चाहने वालों के हाथ निराशा लगी है । फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है । भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है । विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थीं । विनेश को लगभग 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से बाहर कर दिया गया है।