वीडियो : कुमाऊं के किरोड़ा नाले में बह गई मैक्स , 9 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत टनकपुर थाना क्षेत्र में भारी बारिश में एक मैक्स वाहन टनकपुर - पूर्णागिरि सड़क पर बहने वाले किरोड़ा नाले में बह गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी मौके पर पहुंचे । साथ ही एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया । सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है । चंपावत जनपद के टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा बरसाती नाले के तेज बहाव में आने से मैक्स जीप बह गई ।मिली जानकारी के मुताबिक , बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है । रेस्क्यू टीम ने सात यात्रियों को नाले से बाहर निकाल लिया है । जिसमें से एक मृतक बच्ची भी है । बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं । अब तक छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है । प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग सवार थे जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है । दो लोगों की खोजबीन अभी भी जारी है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाले में बहाव ज्यादा होने पर भी चालक ने मैक्स को पानी घुसाया , जिसके चलते ये हादसा हुआ । वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/uuegIGWL-Kk?si=-6GInMjTG5yN4at8