वन विकास निगम अध्यक्ष गहतोड़ी की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पूर्व विधायक की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन
---------------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - के पूर्व विधायक व वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निधन के बाद चम्पावत जिले में शोक की लहर है । उनके गृह क्षेत्र चम्पावत के पाटी में क्षेत्रीय लोगों ने शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
शोक सभा में शामिल लोगों ने कहा - उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ दी जिसमें समूचे जिले का हित छुपा हुआ था । आज गहतोड़ी नहीं रहे लेकिन वो समूचे चम्पावत जिले के लिए विकास की नींव डाल गए हैं । इस शोक सभा में मुकेश जोशी , हरीश पनेरू , पवन मेहता , प्रमोद गहतोड़ी , मुकेश गहतोड़ी , दीपक भट्ट , राजेन्द्र लडवाल , मोहन सिंह , सुरेश चंद्र भट्ट , नर सिंह , दीपक जोशी , मनोज जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।