बड़ी खबर : ढाई किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिला पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । जिला पुलिस 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अभियान में जुटी हुई थी औऱ सघन चैकिंग कर रही थी । जिले की एसपी रेखा यादव ने भी नशा तस्करों के खिलाफ शख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए थे । इसी चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटखोला पुल , धारचूला के समीप 29 वर्षीय अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह , निवासी - सिन्नाखोना , थाना - धारचूला , जिला - पिथौरागढ़ को 02 किलो 650 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि , वह चरस को सिप्टी , नेपाल के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है । पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है । अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है । बरामद कुल 02 किलो 650 ग्राम चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹ 530000 ( पांच लाख तीस हजार रुपये ) आंकी जा रही है ।