जंगल की आग घरों तक पहुंची , मच गई चीख पुकार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
जंगल की आग घरों तक पहुंची , मची चीख - पुकार
--------------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत मैरोली गांव में अफरा - तफरी तब मच गई जब भरी दोपहरी में हवा के तेज झौंके के साथ जंगल की आग बेकाबू हो गई । जंगल में लगी आग गांव के घरों तक पहुंच गई औऱ 1 घंटे के भीतर ही गांव में चीख - पुकार औऱ अफरा - तफरी का माहौल बन गया । एक साथ फायर ब्रिगेड , वन विभाग , पुलिस प्रशासन औऱ विद्युत विभाग के कार्यालयों में फोन की घंटी बजी तो सभी विभाग हरकत में आ गए । ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था कर आग को रोकने के तमाम सफल प्रयास किए औऱ ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते गांव के घर आग की चपेट में आने से बाल - बाल बच गए औऱ एक बड़ा हादसा होने से टल गया । यहाँ आग बुझाने औऱ ग्रामीणों का हौसला बनाए रखने में वन विभाग के कर्मचारियों ने बेहतरीन योगदान दिया । अंतिम चरण की बची आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा । आग के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो इसीलिए विद्युत विभाग ने तुरंत इलाके की विद्युत सप्लाई रोक दी । हम आपको बता दें इस भयंकर आग से कई लुट्टे , लकड़ियों के ढेर औऱ दर्जनों की तादाद में फलदार पेड़ स्वाहा हो गए । 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन इस आग ने जिले की व्यवस्थाओं पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।
इन सवालों में से सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि , क्या पाटी विकासखंड को फायर स्टेशन की आवश्यकता नहीं है ?