दुस्साहस : नेपाल से आकर इंडिया में चोरी , अब हुआ खुलासा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - जिले में बीते दिनों सिलसिलेवार चोरियों को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के दो युवक थे । अल्मोड़ा जिले में बीते दिनों इन शातिर चोरों ने करीब डेढ़ दर्जन चोरियों को अंजाम दिया था । ये चोर इतने शातिर थे कि चोरी के समय सीसीटीवी कैमरों को तोड़ देते थे । पुलिस इन चोरों को डाल - डाल खोज रही थी तो इनका शातिराना अंदाज पात - पात वाला था । पुलिस की दिन - रात की कड़ी मेहनत और 300 सीसीटीवी पुटेज खंगालने के बाद ये शातिर अब पुलिस की गिरफ्त में हैं । करबला के पास डोली डाना के जंगल में एक गुफा में रहने वाले ये दोनों शख्स लोगों के लिए मुसीबत बन चुके थे । चोरों के कब्जे से ये सामान हुआ बरामद -
इन दोनों चोरों के पास से 30 जोड़ी चांदी के पायल , एक आइटेल का मोबाइल फोन , एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी , 300 रुपये नगद के साथ एक पर्स , एक आलानकब ( ताला तोड़ने का औजार ) , एक टॉर्च , एक पेंचकस और एक लोहे का पंच बरामद हुआ ।दोनों शातिर नेपाल के हुमला जिले के हैं -
दोनों शातिर जिसमें 24 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र चंद्र पुन , निवासी - ग्राम पामसा , वार्ड संख्या - 14 , उदानपुरी गांव पालिका , जिला - हुमला , नेपाल और 19 वर्षीय अविरल पुत्र गोरा पुन , निवासी - ग्राम पामसा , वार्ड संख्या 14 उदानपुरी गांव पालिका , जिला - हुमला , नेपाल के निवासी हैं । अब पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।