दुःखद : बकरी चराने गई महिला की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर - के गरुड़ तहसील से एक दुःखद खबर आ रही है । यहाँ रणकुंणी गांव निवासी नीमा देवी पत्नी रतन नाथ बकरी चराने जंगल गई हुई थी । घर वापसी के समय जब नीमा गधेरे को पार कर रही थी तो उसका पैर फिसल गया और वह गधेरे में बहती चली गई । बहते हुए महिला गरुड़ नदी में पहुंच गई और उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेजा । महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । उत्तराखंड में गधेरे व नदियों में बहने , ठहरे पानी में डूबने से हो रही मौतों का लगातार ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है , जो बेहद चिंताजनक है । मानसून काल में कहीं भी - कभी भी घटनाएं घट सकती हैं इसीलिए सोच - विचार के साथ ही नदी नाले आर - पार करें और सतर्क रहें । ठहरे हुए पानी की गहराई ज्यादा भी हो सकती है औऱ दलदल , गाद भी जमी हो सकती है । नदी किनारे , तालाबों के किनारे जाने से परहेज रखें ।