दहशत : घात लगाकर बैठा भालू ग्रामीण पर झपटा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली - जिले की ग्राम पंचायत मटई में भालू दहशत का पर्याय बन चुका है । यहाँ भालू के द्वारा कुछ दिनों पूर्व मटई के पानीगेठ तोक में गायों पर हमला किया गया था और उन्हें मौत के घाट उतार दिया , लेकिन वन विभाग चैन की नींद सोता रहा । यहाँ अब भालू ख़ौफ का दूसरा नाम बन चुका है । सुबह मटई गांव का ग्रामीण सुरेंद्र लाल पुत्र बैसाखू लाल गांव से कुछ दूरी पर घास लेने गया तो वहाँ भालू घात लगाकर बैठा हुआ था । जैसे ही सुरेंद्र भालू के नजदीक पहुंचा तो भालू ने सुरेंद्र पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में ग्रामीण के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं । सुरेंद्र ने बमुश्किल वहाँ से भागकर जान बचाई । जिसके बाद सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया और उपचार किया गया । ग्रामीणों का कहना है जहाँ भालू अक्सर दिखाई दे रहा है वो स्कूली बच्चों का स्कूल जाने का रास्ता भी है । अब स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने - जाने में डर सताने लगा है । अगर वन विभाग जल्दी हरकत में नहीं आता है तो यहाँ बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है ।