नाम के भी औऱ काम के भी शूरवीर हैं शूरवीर सिंह
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - जिले के देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 10 : 30 बजे कोतवाली मंगलौर के जैनपुर गांव में छत की सेटरिंग खोलने वक्त तीन लोग पुराने शौचालय के पुराने गड्ढे में गिर गए । सूचना मिलने पर लंढौंरा चौकी से हैड कॉस्टेबल शूरवीर सिंह व अरुण चमोली मौके पर पहुंचे । मौके पर लोगों की भीड़ तो जमा थी लेकिन गड्ढा 10 - 12 फ़ीट गहरा होने के कारण कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था , जिसका कारण था गड्ढे में मौजूद जहरीली व जानलेवा गैसें । 46 वर्षीय हरिद्वार पुलिस के जाबांज शूरवीर सिंह ने गड्ढे में उतरने का निर्णय लिया । हिम्मत दिखाकर शूरवीर मौत के कुएं में उतर गए । रस्सी औऱ सीढी के सहारे किसी तरह तीनों को बाहर निकाला गया । बताया जा रहा है 38 वर्षीय मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद सुल्तान , 22 वर्षीय उस्मान पुत्र सलीम की मौत हो चुकी है । जबकि परवेज का मंगलौर में ईलाज चल रहा है । अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । पुलिस कप्तान ने शूरवीर सिंह के इस साहस पर उन्हें शाबासी दी है । हरिद्वार में उनके इस साहसिक कार्य की सराहना हो रही है । अब बात धीरे - धीरे समूचे प्रदेश के पुलिस महकमे तक पहुंच चुकी है तो शूरवीर के इस जज्बे को हर कोई पुलिसकर्मी सैल्यूट कर रहा है ।