बनबसा , सूखीढांग और लोहाघाट में निकाली तिरंगा यात्रा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उल्लास है । देशवासी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । हर घर तिरंगा अभियान को पूरे उल्लास के साथ मनाने के लिए स्कूलों , सरकारी दफ्तरों औऱ लोगों के घरों में तिरंगा पहुंचने लगा है । कार्यालयों , स्कूलों और घरों की साफ - सफाई कर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई हैं । महाहाविद्यालय बनबसा में तिरंगा रैली का आयोजन -
महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ आभा शर्मा की अध्यक्षता और डॉ मुकेश कुमार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय से बनबसा बाजार होते हुए पाटनी तिराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई । इसके बाद तिरंगा यात्रा महाविद्यालय लौटी तो छात्र - छात्राओं , प्राध्यापकों , कार्मिकों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा तिरंगा प्रतिज्ञा और नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा ली गई । इस मौके पर डॉ राजीव कुमार , डॉ भूप नरायन दीक्षित , डॉ सुधीर मलिक , डॉ हेम कुमार गहतोड़ी , प्रधान सहायक जयंती देवी , त्रिलोक कांडपाल , अगर सिंह , विनोद चंद और नर सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे । सूखीढांग में भी निकाली गई तिरंगा रैली -
चम्पावत जनपद के सूखीढांग में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । राजकीय इंटर कालेज सूखीढांग और वन कार्यालय रेंज ऑफिस सूखीढांग द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा रैली निकाली गई । इस तिरंगा रैली का लोगों ने खूब स्वागत किया और लोगों की आत्मा में बसे तिरंगे की शान में लोग रैली में जुड़ते ही चले गए । महाविद्यालय लोहाघाट में भी तिरंगा रैली का आयोजन -
महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा सोमवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावनाएं भर दी । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया । तमाम स्थानों पर तिरंगा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया । महाविद्यालय से शुरू तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्गों और चौराहों से होते एक जनसंदेश व देशप्रेम की बयार बहाती हुई वापस महाविद्यालय पहुंची । नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , राजू पुनेठा ( राजू भैया ) , राजू गड़कोटी , तमाम पूर्व सैनिक , एनसीसी व पुलिस प्रशासन ने अपनी सहभागिता निभाई । यात्रा का संयोजन एनसीसी अधिकारी डॉ कमलेश सक्टा , डॉ प्रकाश लखेड़ा , डॉ अर्चना त्रिपाठी , डॉ स्वाति बिष्ट , डॉ दिनश राम और डॉ पंकज टम्टा द्वारा किया गया ।