सीमांत खटोली में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के खटोली में 12 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है । कथावाचक व्यास पंडित टीकाराम भट्ट द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है । यहां दिन में 2 बजे से 5 बजे तक कथा वाचन किया जा रहा है । 5 बजे बाद आरती , प्रसाद वितरण और रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है । यहाँ श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए दूर - दराज से लोग पहुंच रहे हैं । श्रीमद् भागवत कथा गांव के माँ भगवती मंदिर में 18 अगस्त तक चलेगी । यहाँ 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन पूर्णाहूति एवं विशाल भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा । माँ भगवती मंदिर समिति खटोली , युवा वर्ग , महिलाएं और समस्त क्षेत्रीय जनता इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए एकजुट होकर पूर्ण मनोयोग से लगे हुए हैं । इसके साथ - साथ लोगों को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने व अमृतपान करने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं ।