6 महीने बाद फिर चर्चाओं में है ठांटा गांव
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत लोहाघाट विकासखंड का ठांटा गांव एक बार फिर चर्चाओं में है । ये गांव पहली बार चर्चा में तक आया जब फरवरी माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहाँ 10 फरवरी को रात्रि विश्राम किया था । मुख्यमंत्री गांव चलो अभियान के तहत ठांटा गांव पहुंचे थे । उन्होंने यहाँ रात्रि विश्राम किया , प्रातः भ्रमण किया , महिलाओं , बुजुर्गों और बच्चों से हाल - चाल जाना । गांव में किए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया , मुख्यमंत्री प्रातः भ्रमण के दौरान हिमालय दर्शन कर अभिभूत हुए , यहाँ आकर उनने मावा भी खाया । इसके बाद ठांटा गांव अखबारों की सुर्खियों में आ गया था । हर अखवार ठांटा गांव की खबर प्रकाशित कर रहा था । अखबारों में एक होड़ सी लग गई थी ठांटा गांव की खबर प्रकाशित करने की । ऐसा होना भी स्वाभाविक था , क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारी ठांटा गांव पहुंचे थे । आज फिर 6 महीने बाद चर्चाओं में है ठांटा गांव -
मुख्यमंत्री चले गए लेकिन गांव के लोगों की कई समस्याएं आज भी जिंदा हैं । ठांटा गांव जाने वाली सड़क के हाल बेहाल हैं । यहाँ सड़क पर इतना कीचड़ फैला हुआ है कि आवागमन करना खतरों भरा हो गया है । पैदल राहगीर , दोपहिया वाहन और बड़े वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं । यहाँ आई हुई एक एम्बुलेंस ठांटा गांव की खराब सड़क में फंस गई । एम्बुलेंस के कर्मियों ने घंटों धक्का लगाकर एम्बुलेंस को निकालने की कोशिस की लेकिन वो नाकामयाब हो गए । जिसके बाद एम्बुलेंस को पिकअप वाहन से बांधकर कीचड़ से निकाला गया । एम्बुलेंस कर्मी भी इस बात को जानते थे कि करीब 6 महीने पहले इस गांव में मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम किया था और समूचे जिले की नजरें ठांटा गांव पर थी । लेकिन गांव जाने वाली सड़क की हालत आज भी खस्ता है । और करीब 6 महीने बाद एक बार फिर ठांटा गांव सुर्खियों में आ गया है ।