विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - युवाओं को विदेश भेजकर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली डालनवाला में पिथौरागढ़ जिले के कुछ वादियों ने मीट अप ग्लोबल फर्म के डायरेक्टर भारत कुमार नर्वानी व उसके सहयोगियों द्वारा मीट अप ग्लोबल फर्म के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर ठगी , धोखधड़ी और 3630596 व 859000 रुपये हड़पने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया था । जिसके बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा प्रभारी प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया । नामजद मुख्य अभियुक्त भारत कुमार नर्वानी अभियोग पंजीकृत होने के बाद फरार चल रहा था । जिसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीम मंगोलपुरी , रोहिणी और नोएडा भेजी गई । पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के गौतमबुद्ध नगर में छुपे होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम रवाना हुई और अभियुखत को 13 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया । जांच में अभियुक्त का संगापुर के कुछ एजेंटों के संपर्क में आने की बात सामने आई है । पुलिस द्वारा अभियुक्त के खाते में पड़े करीब डेढ़ लाख रुपए को भी फ्रीज कर दिया गया है । पुलिस को अभियुक्त के पास से 3 मोबाइल , 3 चैक बुक , 3 डेबिट कार्ड , मीट अप ग्लोबल फर्म के अपोइंटमेंट लैटर , कम्पनी का टाई अप लैटर बरामद हुआ है ।