आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल शहीद
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - जम्मू - कश्मीर के डोडा से एक दुःखद खबर आ रही है । यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के लाल 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए । इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को भी ढेर किया है । अब डोडा में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है । खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना के जवान आतंकियों की तलाश में निकले थे , इसी बीच आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में कैप्टन दीपक सिंह को गोली लग गई । गंभीर घायल अवस्था में उन्हें आर्मी हॉस्पिटल लाया गया , लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके । 25 वर्षीय दीपक वर्ष 2020 में सेना में जॉइन हुए थे । मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी दीपक का परिवार देहरादून रेसकोर्स में रहता है । उनका पार्थिव शरीर 15 अगस्त को देहरादून पहुंचने की उम्मीद है । कैप्टन दीपक सिंह के शहीद होने की खबर सुनकर परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर है । कैप्टन दीपक के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके मूल निवास अल्मोड़ा के रानीखेत में भी शोक की लहर दौड़ गई ।