प्रदेश में भव्य रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - उत्तराखंड प्रदेश के हर जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सरकारी कार्यालयों , स्कूलों , महाविद्यालयों और कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया । दिनभर प्रदेश में भारत माता की जय के नारे गुंजायमान रहे । प्रदेशभर में रैलियां निकाली गई । और स्कूली बच्चे महात्मा गांधी , शहीद भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , नेताजी सुभाष चंद्र बोस , रानी लक्ष्मी बाई सहित तमाम राष्ट्र वीर सपूतों की पोशाक पहने नजर आए । रैली में देश की रक्षा के लिए सीमा पर डटे सैनिकों के उत्साहवर्धन में तमाम स्कूली बच्चे सेना की ड्रेस पहने हुए थे । हर व्यक्ति आज उत्साहित था , लोग खुश थे और हर ओर लहराते तिरंगे देखकर लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने यहां किया ध्वजारोहण -
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया । मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से अपर पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ विजेन्द्र दत्त डोभाल एवं दलनायक आईआरबी द्वितीय प्रताप सिंह तोमर को सम्मानित किया ।उत्तरकाशी जिले में -
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान को याद करते हुए प्रदेश व देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान देने का संकल्प लिया गया । जिला मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी लिया गया । चम्पावत में -
जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया और जिला सभागार में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया । उन्होंने कहा देशहित में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करना है औऱ देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी है । उन्होंने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी ।
चम्पावत जिले के -
राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्यामंदिर देवीधुरा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । राजेश बिष्ट की अध्यक्षता में माँ वाराही दीपोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे । पंकज सिंह चम्याल के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में तमाम रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सोराड़ी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।चम्पावत जिले के -
वन विभाग भिंगराड़ा में स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ मनाई गई । वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान सभी वन कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे । नैनीताल में -
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले परिवार के आश्रित कुँवर सिंह नेगी और कैलाश सिंह बिष्ट को सम्मानित किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के अनेक कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया ।