वीडियो : टैक्सी चालक की दादागिरी , पत्रकार से की हाथापाई
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी - जिले से एक टैक्सी चालक का दादागिरी का वीडियो वायरल हो रहा है । ये मामला पौड़ी गढ़वाल के पाटिसैंड बाजार का है । यहाँ स्विफ्ट डिजायर टैक्सी चालक बीच सड़क अपनी टैक्सी पार्क किए रहता है । पीछे खड़ी रोडवेज बस चालक द्वारा पास लेने के लिए और गाड़ी साइड करने के लिए हॉर्न बजाया गया तो टैक्सी ड्राइवर टैक्सी से डंडा लेकर उतरा और बस चालक को मारने के लिए उतारू हो गया । इसी बीच जाम की स्थिति भी बन गई लेकिन पाटिसेंड़ में ये टैक्सी ड्राइवर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिखा । हाथ में डंडा लेकर बस ड्राइवर को धमकाता और गाली - गलौच करते हुए इस टैक्सी ड्राइवर को बाजार में जाम लगने की कोई फिक्र नहीं थी । औऱ ना ही इसे लोगों के कीमती समय की फिक्र थी और ना ही कानून व्यवस्था का डर । बीच बाजार गुंडागर्दी कर रहे इस टैक्सी ड्राइवर को देखकर और जाम में फंसने की वजह से एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया औऱ गाड़ियां गुजरने देने की बात कही गई तो उसने हाथापाई शुरू कर दी । साथी के साथ हाथापाई होती देख स्थानीय पत्रकार बीच बचाव करने गए तो टैक्सी ड्राइवर ने पत्रकार के साथ भी हाथापाई की औऱ जान से मारने की धमकी भी दी । इस मामले में पत्रकार ने चौकी प्रभारी पाटिसेंड को शिकायत पत्र दिया है औऱ कड़ी कार्यवाही करते हुए टैक्सी ड्राइवर की गिरफ्तारी करने और पत्रकार हितों की रक्षा करने की मांग की है । उत्तराखंड में पत्रकारों पर हो रहे हमलों का लगातार ग्राफ़ बढ़ता ही जा रहा है जो समूचे उत्तराखंड के लिए चिंता का विषय है । सोचनीय विषय तो ये है कि , पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन उन्हें सुरक्षा मुहैय्या नहीं कराई जाती है । जिससे आए दिन पत्रकारों को ऐसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/UTbdpwIeie4?si=AEGpGpWlkThUIIhT