बड़ी खबर : रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया अनिल कुमार सैनी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - विजिलेंस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है । विजलेंस टीम ने काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है । शिकायतकर्ता ने शिकायत में कही थी ये बात-
एक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी , कि उसकी 3 अनुबंधित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिए 3 हजार रुपये प्रति बस की दर से रिश्वत मांगी जा रही है । लेकिन वो रिश्वत नहीं देना चाहता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है । शिकायतकर्ता की शिकायत पर ऐसे हुआ एक्शन -
पुलिस उपाधीक्षक , सतर्कता अधिष्ठान , सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षक में और निरीक्षक हेम चंद्र के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता से 9000 ( नौ हजार रुपये ) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । अब उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर के सहायक प्रबंधक अभियुक्त अनिल कुमार सैनी के निवास की तलाशी भी ली जा रही है । अभियुक्त के पूछताछ जारी है और कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।