बड़ी खबर : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक महिला की हुई गिरफ्तारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
इस दुष्कर्म मामले में पहले 5 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - बीती 6 अगस्त को गंगोलीहाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया है । कुशल नेतृत्व और सटीक कार्यप्रणाली की बदौलत पुलिस ने लिया शीघ्र एक्शन -
नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने थाना गंगोलीहाट में धारा 376(3) , 504 , 354 आईपीसी और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया । जिले की एसपी रेखा यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शीघ्र कार्यवाही करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । पिथौरागढ़ के सी ओ परवेज अली और गंगोलीहाट के थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए इस घटना में संलिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।अब महिला की हुई छठीं गिरफ्तारी -
इस मामले में पीड़िता के बयानों और इस मामले की विवेचक उपनिरीक्षक बबीता टम्टा की सूझबूझ से एक महिला की गिरफ्तारी हुई है । नाबालिग पीड़िता का कहना है , महिला अभियुक्ता गंगा देवी पत्नी भगवान गिरी , निवासी - ग्राम मल्लागर्खा , थाना - गंगोलीहाट उसे अपने साथ ले गई । फिर उसने ऐसी परिस्थितियां पैदा की गई कि पीड़िता इस जघन्य अपराध का शिकार हो गई । अभियुक्ता गंगा देवी द्वारा अभियुक्त विनोद सिंह के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र रचा गया और जिसके बाद विनोद सिंह ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया औऱ इस बलात्कार में गंगा देवी ने उसकी सहायता की थी । अभियुक्त विनोद सिंह व अन्य 4 अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । अब गंगा देवी की गिरफ्तारी होते ही इस मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । अब गंगा देवी से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा । पुलिस टीम द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं , ताकि मामले की जांच और अधिक स्पष्ट हो सके ।एसपी का अपराधियों को संदेश -
जिले की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का कहना है , कानून के हाथ लंबे हैं औऱ किसी भी अपराधी को कतई बख्सा नहीं जाएगा । एसपी ने जिले के अपराधियों से कहा है - सुधर जाओ , समर्पण कर दो या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहो । इसके साथ - साथ एसपी ने जिले के लोगों को विश्वास दिलाए हुए कहा कि , पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और समाज में न्याय व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ।