बड़ी खबर : फर्जी काम का धंधा चलाने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिले के हल्द्वानी ( Haldwani ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक अपराधी पुलिस की पैनी नजरों में नहीं बच पाया औऱ उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा । पुलिस ने 48 वर्षीय शातिर कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र स्व० कैलाश नारायण , निवासी वार्ड संख्या - 12 राजपुरा , हल्द्वानी , जिला - नैनीताल को गिरफ्तार किया है । ये व्यक्ति हल्द्वानी ( Haldwani ) में फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने का धंधा चला रहा था । लेकिन पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को कृष्ण कुमार कश्यप के कब्जे से 1 कम्यूटर , 1 सीपीयू , एक प्रिंटर , 1 की - बोर्ड , 1 माउस , कूट रचित वोटर आईडी कार्ड व आधार कार्ड , पैन कार्ड , 17 वोटर आईडी कार्ड , कूट रचित विभिन्न नाम - पते के वोटर कार्ड व 8 आधार कार्ड और नाम व नम्बरों की हस्तलिखित पर्चियां बरामद हुई हैं । उत्तराखंड में फर्जी आधार औऱ वोटर कार्ड बनाने वालों पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है । मौजूदा समय में उत्तराखंड में तमाम ऐसे नेपाली घूम रहे हैं जो भारतीय आधार कार्ड रखते हैं । और इन आधार कार्ड को कोई और नहीं बल्कि घर के भेदी ही बना रहे हैं ।