मुख्यमंत्री धामी ने माँ वाराही धाम में ध्यान लगाया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देवीधुरा ( Devidhura ) - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार चौथी बार देवीधुरा की बग्वाल में शामिल होकर पुष्कर धामी ने मां बाराही का आशीर्वाद लेने यहां आकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया । आज मौसम की खराबी के चलते पहले अनुकूल परिस्थितियों नहीं थी । लोगों का कहना था कि पुष्कर धामी वास्तव में मां बाराही के सच्चे भक्त हैं । बाराही मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री के अनुसार वाराही धाम में बगैर मां वाराही के बुलावे कोई नहीं आता है। इस परंपरा के गवाह एवं जीवन मैं ऊंचे मुकाम पर पहुंचे रेलवे कॉरिडोर के प्रबंध निदेशक हीरा बल्लभ जोशी एवं उत्तराखंड सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी का कहना है कि यहां का हर काम मां बाराही की अदृश्य शक्ति के द्वारा ही होता आ रहा है ।
फोटो - मां बाराही की अर्चना में ध्यानमग्न मुख्यमंत्री ।