द रूट्स ओपेन माइक हुआ संपन्न
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मुम्बई - शनिवार 17 अगस्त 2024 को मुंबई महानगर स्थित जन सेवा मंडल , जी एच मलकानी लाइब्रेरी , जूहू परिसर में The Roots Open Mic संस्था ने कविता ओपन माइक सत्र आयोजित किया । कार्यक्रम में मुंबई के सुदूर क्षेत्रों से पच्चीस युवा कवि , शायर , लेखक , गीतकार , स्टैंडअप कॉमेडियन आदि कलाकारों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की । आयोजन के मुख्य अतिथि जाने - माने अभिनेता राजकुमार कनौजिया का स्वागत तुलसी दल एवं संस्कार भारती ने दैनंदिनी भेंट करते हुए किया गया । आयोजन का संचालन अभिनेत्री कल्याणी खत्री ने किया । दीपक प्रज्वलित कर , ओपन माइक का सत्र आरंभ करने के साथ सभा में उपस्थित सभी ने बंगाल की घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक मिनिट का मौन रखा । इस माह के आयोजन का मुख्य आकर्षण देश - प्रेम की कविताएं रहीं । साथ ही समसामयिक साहित्यिक विमर्श की कविताओं का पाठ हुआ । देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को केंद्र में रखते हुए देश प्रेम और वीरता की रचनाएं अधिक पढ़ी गईं । सामाजिक परिदृश्य को देखते हुए कुछ रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समाज में स्त्री की स्थिति पर ध्यान आकर्षित किया । आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए विषय आधारित रचनाओं का भी सुंदर पाठ हुआ । शशिकला कालकर , विकास सिंह , ज़ियाउल हक़ , मंजू शर्मा , अमर होटवानी , वसीम अहमद , श्रद्धा , रीमा राय सिंह , नागेंद्र मिश्र , रेणुका उपाध्याय , ऋषि उपाध्याय , तुलसी राम , सम्राट शुभम , रीतेश खरे , सृष्टि शर्मा , दीपक यादव , विराट राना , अमरदीप सिंह , संस्कार बजाज , कविता शर्मा , ज़कवान शेख , कृष्ण कालकर , नंदिता शर्मा , प्रज्ञा मिश्र , सूर्यजीत मौर्य उपस्थित थे । इस मौके पर अन्ना साहब घुघेे और कमर हाजीपुरी भी मौजूद रहे । रूट्स ओपन माइक के संस्थापक सदस्य अरुण शेखर ने अपने वक्तव्य में समाज के प्रति कलाकारों से दायित्व की बात की और अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया । साथ ही भाव प्रधान रचनाओं को शब्द , कला , शिल्प के स्तर पर भी मज़बूत करने की बात की ।
द रूट्स ओपन माइक का यह आयोजन जड़ों से जुड़ने की मुहीम में एक और सफ़ल सोपान की तरह रहा और नए विचारों के आदान-प्रदान का मंच बना । प्रशासन मंडल की भूमिका में रहे तन्मय जहागिरदार , ऋषि उपाध्याय , अमोल गायकवाड , राज्यपाल , सुधीर , तन्मय जहागीरदार , उदय शेवडे , सुधीर सेठ , प्रफुल्ल , चेतन , विनय मिश्रा , सोनू कनौजिया (कैमरा सेवा) , अजीत गौड़ । संरक्षक मंडल में अरुण शेखर , योगेश कुलकर्णी , हरी कुलकर्णी , संजय गोडसे , उदय शेवड़े , श्रवण मिश्रा , संदीप पाटिल प्रमुख नाम हैं । जन सेवा मंडल से सहयोग रूप में कार्यक्रम स्थल प्रदान किया गया । ओपन माइक सत्र का सफल समापन शाश्वत श्री राम कवि सम्मेलन के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण , मुख्य अतिथि राजकुमार कनौजिया के काव्य पाठ एवं प्रज्ञा मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।