जब तक सूरज चाँद रहेगा , शहीद तेरा नाम रहेगा , नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देवीधुरा ( Devidhura ) - भारत सरकार द्वारा समूचे भारतवर्ष में चलाए जा रहे अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत चम्पावत जिले के राइंका देवीधुरा में वीर शहीद सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल को श्रद्धांजलि दी गई । आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत भी आईटीबीपी के सैनिकों के साथ देवीधुरा पहुंचे । राइंका देवीधुरा में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी , तहसीलदार पाटी बलवंत कठायत औऱ ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट भी शामिल रहे । आईटीबीपी के कमांडेन्ट धर्मपाल रावत ने कहा - देश सेवा करने के कई तरीके हैं लेकिन जो देश के लिए शहीद हो जाता है वो अमर हो जाता है और उसे सदैव सम्मान देना हमारा कर्तव्य है । शहीद मेजर नंदन सिंह चम्याल के पिता लाल सिंह चम्याल व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने लोगों को संबोधित किया । इस दौरान सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट ( परिवर्तन ) , प्रकाश मेहरा , त्रिभुवन चम्याल , गोकुल कोहली , गिरीश सिंग्वाल , दिनेश सिंह चम्याल , पंकज चम्याल , शहीद नंदन सिंह चम्याल की बेटियां , थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी , भुवन जोशी , धन सिंह सिंनग्वाल , लक्ष्मण सिंह सिंनग्वाल , मदन सिंह चम्याल , गंगा सिंह चम्याल , पूर्व प्रधान खष्टी देवी , तारा चम्याल , सुंदर सिंग्वाल , राजेन्द्र सिंनग्वाल , जगदीश सिंनग्वाल , समस्त स्टाफ राइंका देवीधुरा और शहीद नंदन सिंह चम्याल के परिजन उपस्थित रहे ।कौन थे शहीद नंदन सिंह चम्याल -
चम्पावत जिले के देवीधुरा कस्बे के निकट पखौटी गांव निवासी लाल सिंह चम्याल के पुत्र नंदन सिंह चम्याल बचपन से ही सेना में जाने की बात किया करते थे । उन्हें आईटीबीपी में रहकर देश सेवा करने का मौका मिला । अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद ड्यूटी से वापस लौटते वक्त जम्मू के पहलगाम में 16 अगस्त 2022 को आईटीबीपी ( भारत तिब्बत सीमा पुलिस ) के जवानों की बस खाई में गिर गई और बस में सवार सूबेदार मेजर नंदन सिंह चम्याल भी घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । सूबेदार मेजर का पार्थिव शरीर देवीधुरा भेजने से पूर्व श्रीनगर में आईटीबीपी अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी । फिर उन्हें देवीधुरा लाया गया औऱ सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर टच करें -
https://youtu.be/Zz68KdOs3_o?si=iFfFiWiFNQPUk04l