अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं बाबा आदम के जमाने के स्कूल भवन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
एक दर्जन कक्षा कक्षों में 8 कक्षा कक्ष कभी भी दे सकते है जानलेवा दुर्घटनाओं को दावत ।
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज देवीधुरा में बाबा आदम के समय में बने कक्षा कक्षों की स्थिति इतनी खतरनाक बनी हुई है कि कभी भी भयंकर जानलेवा दुर्घटना हो सकती है । कुछ समय पूर्व जूनियर हाईस्कूल मौनकांडा क्षेत्र में जीर्ण छत गिरने से एक स्कूली बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी थी । जबकि इस संबंध में यहाँ के अभिभावक विभाग को अवगत कराते आ रहे थे लेकिन बच्चे की मौत के बाद ही पूरा तंत्र हरकत में आया था । ठीक ऐसी ही स्थिति राइंका देवीधुरा की है । इस विद्यालय में देवीधुरा के समीपवर्ती अल्मोड़ा , नैनीताल जिलों के बच्चे भी पढाई करने आते हैं । देश के पर्यटन व धर्मिक मानचित्र में उभर रहे वाराही धाम देवीधुरा के इस विद्यालय के भवनों की स्थिति को देखकर हर किसी को इस बात पर तरस आ रहा है कि जिस सुरम्य व रमणीक स्थान में लोगो ने जीआईसी की स्थापना की है , यदि यहाँ पर्यटन की दृष्टि से भव्य इमारतों का निर्माण किया जाता है तो इससे न केवल वाराही धाम की शान बढ़ेगी बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुरूप बनाये जा रहे मॉडल जिले को भी भव्यता मिलेगी । क्या कहते हैं यहाँ के युवा -
यहाँ के युवा ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट , चन्दन सिंह बिष्ट , हयाद सिंह बिष्ट , बिशन सिंह चम्याल , तारा सिंह चम्याल , नवीन राणा , गोपाल पनतोला का कहना है कि वाराही धाम के बदलते स्वरूप को देखते हुए यहाँ की शिक्षण संस्था के जीर्ण भवन हर व्यक्ति की आंखों की किरकिरी बने हुए है । क्या कहते हैं पूर्व ब्लॉक प्रमुख -
पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वाराही मन्दिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया का कहना है कि माँ वाराही द्वारा जिस प्रकार मुख्यमंत्री को यहाँ आने का बुलावा दिया जाता रहा है , उसे देखते हुए अब वाराही धाम के विकास एवं इससे नई दिशा व दशा दिए जाने के लिए नए द्वार खुल गए है , जिससे अब यहाँ विकास की नई कड़ियाँ जुड़ती रहेंगी । उनका यह भी कहना है कि सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने स्वयं यहाँ की स्थिति का नजदीक से अध्ययन किया है , वो भी वाराही धाम को और भव्य व दिव्य बनाने के प्रयासों में जुटे हुए है ।क्या कहते हैं सनातन जागरण सेना के संस्थापक -
राष्ट्रीय सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट परिवर्तन कहते हैं कि , बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है । ये बात जनप्रतिनिधि भी जानते हैं और सरकार भी , लेकिन विद्यालय के भवनों के निर्माण के विषय में सरकार बिल्कुल भी ठोस कदम नहीं उठाती है । देवीधुरा के इस राइंका में बाबा आदम के जमाने के भवन दिन - ब - दिन खतरे को बढ़ा रहे हैं । अब यहाँ नए भवनों के निर्माण की बेहद आवश्यकता है ।
राइंका देवीधुरा के लिए कलस्टर स्कूल योजना के तहत धनराशि स्वीकृत हो चुकी है । अब विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहुत जल्दी अच्छे कक्षा - कक्ष बनेंगे - भारत जोशी , खंड शिक्षा अधिकारी ।