दर्दनाक : चाचा ने भतीजे को काट डाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नानकमत्ता - से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । मामला चैतुआखेड़ा गांव का है जहाँ दो चाचाओं मलकीत सिंह और मिल्खा सिंह ने जमीनी विवाद में भतीजे को काट डाला और दूसरे भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया । मिली जानकारी के मुताबिक चैतुआखेड़ा गांव निवासी स्वरूप सिंह के दो बेटे 22 वर्षीय बलविंदर सिंह और 16 वर्षीय बंटी घर पर सो रहे थे । घर में बड़े बेटे बलविंदर सिंह की पत्नी और उसका 1 साल का बच्चा भी सो रहा था । रात में चाचा मलकीत सिंह व मिल्खा सिंह घर में घुस आए । उन्होंने तेज हथियार से बड़े भाई बलविंदर व छोटे भाई बंटी पर वार किया । फिर दोनों को मृत समझकर भाग गए । दोनों भाई को जख्मी हालत में खटीमा अस्पताल ले जाया गया । डॉक्टरों ने बलविंदर को मृत घोषित कर दिया । जबकि बंटी का ईलाज हल्द्वानी में चल रहा है । बंटी को नहीं मालूम कि उसका भाई बलविंदर नहीं रहा -
छोटे भाई को अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इस हमले में उसके बड़े भाई बलविंदर की मौत हो चुकी है । उसे ये कहा गया है कि उसका बड़ा भाई बेहोश है और उसका ईलाज चल रहा है । 2 साल में बेसहारा हो गई पत्नी बलजीत -
बलविंदर सिंह की शादी साल पूर्व टाटरगंज निवासी बलजीत कौर के साथ हुई थी । मात्र दो साल में बलजीत बेसहारा हो गई । बलजीत का 1 साल का छोटा बेटा भी है ।