जंगल में आग लगाने वाले 3 बिहारियों पर मुकदमा दर्ज
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
आग लगाने वाले बिहारी युवकों पर मुकदमा
● पहले लगाते थे आग फिर करते थे वीडियो वायरल
--------------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
चमोली ( Chamoli ) - उत्तराखंड में लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन अब यहाँ के जंगलों को जलाने में अराजक तत्वों का हाथ सामने आने लगा है । बृजेश , सुखलाल औऱ सलमान खान नाम के तीन बिहारी युवकों ने चमोली के थाना गैरसैंण क्षेत्र के जंगलों में आग लगाई उसके बाद फिर वीडियो सोसल मीडिया में वायरल किया । वीडियो में तीनों उत्तराखंड के जंगलों को उजाड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं । चमोली पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए तीनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है औऱ जल्दी ही तीनों के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने में लगे युवाओं का कहना है इन तीनों पर शख़्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा करने वालों पर रोक लग सके ।