बाहरी व्यक्ति को मकान बेचने की सुगबुगाहट , जमकर हुआ विरोध
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
समाज की सुरक्षा की खातिर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं होगा
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के पाटी कस्बे में एक मकान बाहरी व्यक्ति को बेचे जाने की भनक लगते ही सोमवार को करीब 200 से अधिक युवाओं ने जमकर विरोध जताया । पाटी ( Pati ) कस्बे के बस स्टेशन में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए अपने - अपने विचार साझा किए । युवाओं का कहना था , बाहरी राज्य से आकर यहाँ विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा मकान और जमीन खरीदने का सीधा अर्थ यहाँ के समाज और यहाँ की संस्कृति को प्रभावित करना है । पहाड़ की संस्कृति , रीति - रिवाज , सभ्यता और सौहार्य को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा । जबकि मकान बेचने वाले व्यक्ति और मकान खरीदने वाले व्यक्ति ने मकान खरीदने व बेचने से साफ इनकार किया है । लेकिन कस्बे के युवा व आसपास के क्षेत्र के लोग अब समाज में हो रहे बाहरी हस्तक्षेप से सजग हो चुके हैं । अब यहाँ का युवा वर्ग बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से संस्कृति को हो रहे नुकसान के प्रति सजग है और किसी भी सूरत में इसे बर्दास्त करने के मूड में नहीं है । इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपेश पचौली , भाजपा मंडल पदाधिकारी बब्लू पाटनी , राजेन्द्र लडवाल , कांग्रेस कार्यकर्ता रणजीत सिंह बिष्ट , मयंक गहतोड़ी , राजेन्द्र बिष्ट , राकेश मेहता , बहादुर मेहता सहित अन्य तमाम लोगों ने अपने विचार रखते हुए आपसी सौहार्य को बनाए रखने के साथ - साथ क्षेत्र की संस्कृति को बचाने के लिए अपनी बात रखी । इसके साथ - साथ समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी । समाज को बचाने , संस्कृति को बचाने की खातिर बिना किसी पूर्व सूचना के बाद भी इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो लोग शामिल रहे । इसके साथ - साथ लोगों ने कहा बाहरी व्यक्ति व्यापार के लिए कस्बे में आता है तो उसका स्वागत है लेकिन अगर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ेगा । इस दौरान हेम शर्मा , राजेन्द्र बोहरा , संदीप मेहता , मुकेश जोशी , गिरीश जोशी , प्रमोद गहतोड़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।