जानिए क्या हुआ , जब मरीज बोला डॉक्टर साहेब मेरा पैर काट दो
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
छत्तीसगढ़ - के बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खबर आ रही है । यहाँ हाल ही में भाटापारा निवासी 45 वर्षीय जीवन लाल को भर्ती किया गया था । जीवन लाल का बाइक से जाते समय ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया था और उनका दाहिना पांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त को गया था । पैर की हड्डियां चूरा बन चुकी थी , पांव में खून का बहाव भी नहीं पहुंच पा रहा था और अंगूठे में आक्सीजन की सप्लाई भी ठप पड़ चुकी थी । पैर लगभग निर्जीव हालत में पहुंच चुका था । मरीज ने ये सब जानकर हार मान ली और डॉक्टर दीपक से कहा , डॉक्टर साहेब मेरा पांव काट दो । तुम्हारा पैर बचाने की पूरी कोशिस करूंगा कहते हुए डॉक्टर दीपक जांगड़ ने तीन घंटे की जटिल सर्जरी करते हुए आंखिरकार मरीज का पैर बचा लिया । अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और कुछ दिनों बाद अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो जाएगा ।