नवजात की जान पर बन आई , 7 घंटे फंसी रही एम्बुलेंस
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - के NH 309 में मोहान के समीप पन्याली नाला उफान पर आ गया । नाले के उफान पर आने से नवजात की जान पर बन आई । नवजात और माँ शाम करीब 7 बजे से रात 2 बजे तक सूनसान जंगल के हाइवे में फंसे रहे । यहाँ करीब 150 से अधिक लोग फंस गए और सड़क पर रात काटनी पड़ी ।आधी रात में पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर -
24 वर्षीय रीना देवी पत्नी कुलदीप अपने नवजात बच्चे के साथ करीब 7 घंटे तक जंगल में फंसी रही । मंगलवार दोपहर रीना की डिलीवरी हुई थी । जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था लेकिन पन्याली नाले ने उनकी राह रोक ली , नवजात का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा तो प्रशासन ने जेसीबी की मदद से एम्बुलेंस तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया । रात करीब 2 बजे पन्याली नाले का उफान कम हुआ तो भतरौंजखान थाना पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और एम्बुलेंस व अन्य वाहनों को गंतव्य की ओर भेजा ।