उत्तराखंड में 37 नई ग्राम पंचायतें बढ़ी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून - परिसीमन के बाद अब उत्तराखंड में 37 गई ग्राम पंचायतें बढ़ चुकी हैं । पहले उत्तराखंड राज्य में कुल 7795 ग्राम पंचायतें थी लेकिन अब इनकी संख्या 7832 हो गई है । उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल इस वर्ष नवम्बर - दिसंबर में समाप्त हो जाएगा । इसीलिए पंचायती चुवावों को ध्यान में रखकर परिसीमन किया गया है । इस परिसीमन में 10 जिलों में ग्राम पंचायतों की संख्या में बदलाव हुआ है । अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या यथावत बनी रहेगी । इस परिसीमन में 13 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं जबकि 50 बढ़ी हैं । अब कुल मिलाकर पूरे राज्य में 37 ग्राम पंचायतें बढ़ चुकी हैं । चम्पावत में 1 , बागेश्वर में 3 , टिहरी गढ़वाल में 16 , उत्तरकाशी में 13 , देहरादून में 8 , चमोली में 5 ग्राम , उधम सिंह नगर में 4 पंचायतें बढ़ी हैं । जबकि टिहरी में 1 , उधम सिंह नगर में 5 , नैनीताल में 1 , चमोली में 1 , पौड़ी में 5 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं ।चम्पावत के दूरस्थ में नई ग्राम पंचायत बनने पर खुशी -
चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोलडांडा से अलग होकर नई ग्राम पंचायत नौलियागांव अस्तित्व में आई है । लोगों ने पूर्व ग्राम पंचायत से 10 किलोमीटर दूर होना मुख्य कारण बताया था । जिससे मतदान न होने सहित तमाम समस्याएं गिनाई थी । नौलियागांव के लोगों ने नई ग्राम पंचायत बनते ही खुशी व्यक्त की है । गांव के गोविंद नौलिया ने बताया नई पंचायत बनने की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत में खुशी का माहौल है । गांव के पान सिंह , राजेन्द्र सिंह , पंकज सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है । अब नौलियागांव ग्राम पंचायत बनने से पाटी विकासखंड में 85 से बढ़कर 86 ग्राम पंचायतें हो गई हैं ।