सफलता : चम्पावत के अभिनव बने एआरटीओ
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर अंतर्गत मीना बाजार के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी के पुत्र अभिनव गहतोड़ी ने पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है । उनका चयन एआरटीओ पद के लिए हुआ है । बचपन से ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि के अभिनव पूर्व में भी लोवर पीसीएस परीक्षा पास कर जिला पूर्ति निरीक्षक के पद पर वर्तमान में पिथौरागढ़ जनपद में कार्यरत है । अभिनव के चयन से परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है । अभिनव अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां मंजू गहतोड़ी और पिता को देते हुए कहा कि , जिस प्रकार एक पिता बच्चों की आवश्यकता को पूरा करने में सहयोग करते हैं ठीक उसी तरह मां बच्चे का लालन - पालन एवं अपने कार्यों के साथ बच्चों में मनोबल और आत्मविश्वास भरने का कार्य करती है । अभिनव ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनकी बहन अपूर्वा गहतोड़ी का भी पूरा सहयोग रहा है । उनकी इस सफलता पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , राजेन्द्र गड़कोटी , सतीश चंद्र पाण्डेय , राजेन्द्र पुनेठा ( राजू भैया ) , सचिन जोशी और महेश चंद्र भट्ट सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।