दुष्कर्म : कुमाऊं में महिला के साथ दुष्कर्म
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिले से दुष्कर्म की खबर सामने आ रही है । पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक चम्पावत विकासखंड से करीब 39 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की महिला 27 अगस्त को जंगल में मवेशी चराने गई हुई थी । आरोप है कि जब वह अपराह्न के समय घर लौट रही थी तो उसे अकेला देखकर एक नेपाली पीछे लग गया । पेयजल लाइन में काम करने वाले नेपाली ने उसे अकेला देख दबोच लिया और कपड़े से मुँह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 28 अगस्त की रात आरोपी शंकर लाल के खिलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है । इस मामले की जांच दरोगा राधिका भंडारी को सौंपी गई है । पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं । पुलिस का कहना है , जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जिस थाली में खाया उसी में छेद -
अब नेपाल से आकर उत्तराखंड में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है , जो वाकई चिंताजनक है । सीमा पर होने वाली अवैध तस्करी में नेपाली लोग लगातार धरे जा रहे हैं । हाल ही झूलाघाट में बैंक से 22 लाख रुपये चुराकर ले जाने वाला नेपाली गिरफ्तार किया गया था । हाल ही में अल्मोड़ा में दर्जनभर से अधिक चोरी कर चुके दो नेपाली जेल भेजे गए हैं । उत्तराखंड में नशे के कारोबार में लिप्त नेपाली मूल के लोग अब यहाँ नशे के सौदागर बन चुके हैं । चारधाम यात्रा की आड़ में नशे की तस्करी करने वाले नेपाली मूल के कई लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा लेकिन फिर भी तमाम नेपाली तस्कर पुलिस को चकमा दे गए । अब चम्पावत में दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है । अब भारतीयों का नेपाल मूल के लोगों से विश्वास उठ चुका है और लोग कह रहे हैं , जिस थाली में खाते हैं , उसी में छेद करने की इनकी आदत हो गई है ।