वीडियो : कुमाऊं के अस्पताल में मचा बवाल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
कुमाऊं - के चम्पावत जिला अंतर्गत उपजिला अस्पताल लोहाघाट में गुरुवार को बवाल उस वक्त मच गया जब अस्पताल परिसर में एक पिता अपने बच्चे के ईलाज के लिए धरने पर बैठ गया । यहाँ खैसकांडे निवासी दिनेश चंद्र चौबे ने अपने 8 साल के बेटे को ईलाज न मिलने का आरोप लगाया है । दिनेश उपजिला अस्पताल में बच्चे का ईलाज कराने गए तो उन्हें काफी देर तक ईलाज नहीं मिल पाया । जिसके बाद दिनेश ने जमकर हंगामा काटा और धरने पर बैठ गया । जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दिनेश की सुध ली और धरने से उठाने का प्रयास किया लेकिन दिनेश नहीं उठा । जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया और दिनेश चंद्र को धरने से उठाया गया और बच्चे का ईलाज किया गया । युवक ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है । ग्रामीण ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के खिलाफ सीएमओ को पत्र भेजा है । डॉ दीक्षा का कहना है , उन्हें पर्ची काटने को कहा गया था ताकि बच्चे की जांच निःशुल्क हो सके । लेकिन पिता सब्र नहीं रख पाए तो मामला बिगड़ गया । डॉक्टर ने बच्चे के पिता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है । दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है । सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि , बच्चे के ईलाज के लिए गया पिता धरने में बैठने को मजबूर क्यों हुआ ?वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/wNhrnx6T27Q?si=NTKdspYIU5Xmfk24