वीडियो : देखते रह गए लोग और वो बीती यादें ताजा कर गया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तराखंड - बैगपाइप यानी मशकबीन पश्चिमी देशों का वाद्य यंत्र है । ये मूल रूप से स्कॉटलैंड का वाद्य यंत्र है । उत्तराखंड में मशकबीन का आगमन आज से करीब 170 पहले हुआ था । बताया जाता है , द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गढ़वाली - कुमाउनी सैनिक इसे अंग्रेजों से सीखकर उत्तराखंड लाए थे । जिसके बाद धीरे - धीरे इसका प्रचलन उत्तराखंड में बढ़ता ही चला गया और मशकबीन उत्तराखंड का प्रमुख वाद्य यंत्र बन गई । इसका प्रचलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विवाहों में होने लगा था । इसे पाकिस्तान , अफगानिस्तान और नेपाल में भी बजाया जाता है । एक समय ऐसा आया जब उत्तराखंड की ठेठ पहाड़ी शादियां मशकबीन के बिना सम्पन्न नहीं होती थी । मशकबीन छोलिया नृत्य की जान हुआ करती थी । आज भी उत्तराखंड का संगीत मशकबीन के बिना अधूरा है , लेकिन अब उत्तराखंड में मशकबीन बजाने वाले गिने - चुने लोग ही बचे हैं । कुमाऊं के बाजार में जब मशकबीन बजाते हुए एक व्यक्ति निकला तो लोग देखते रह गए ।वीडियो देखने के लिए लिंक ओपन करें -
https://youtu.be/hTsHdpp9r78?si=HHHFSM3XHYKm4_bM