चम्पावत के गोली , बिरगुल में पंचम नवरात्र से रामलीला होंगी शुरू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
रिपोर्ट - दीपक शर्मा
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के बिरगुल मोड़ में आदर्श कमेटी गोली / बिरगुल द्वारा आयोजित रामलीला इस बार 36 वें वर्ष में प्रवेश करेगी । यहाँ रामलीला मंचन हेतु एक आम बैठक का आयोजन किया गया । विक्रम सिंह महराना एवं वरिष्ठ नागरिक दीवान सिंह विष्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में रामलीला मंचन , तालीम की अवधि , लीला प्रारम्भ करने की तिथि आदि विषयों पर चर्चा की गयी । इसमें नयी कार्यकारणी का गठन एवं रामलीला की रूपरेखा तय की गई । नई कार्यकारिणी के गठन में मुख्य संरक्षक मुकेश सिंह महराना , अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी , अध्यापक वक्ता नवीन सिंह महराना , उपाध्यक्ष नीरज सिंह महराना , बीरू सिंह विष्ट
महासचिव - विजय सिंह महराना , कुन्दन सिंह विष्ट संयुक्त सचिव अम्बा दत्त जोशी , उपसचिव शिवराज सिंह विष्ट , कोषाध्यक्ष अशोक विष्ट , अम्बा दत्त जोशी , व्यवस्थापक महेश सिंह महराना , लीला निर्देशक नरेन्द्र सिंह भण्डारी , तबला वादक भीमलाल , इसके अलावा वंटी महराना , श्याम सिंह बोहरा , कपिल महराना , बाला महराना , विजय महराना ,भुवन जोशी , मदन सिंह विष्ट , दिनेश जोशी , प्रकाश जोशी सुनील महर , महिपाल , सुनील महराना ,अक्षय महराना , दिनेश महराना , लक्ष्मण विष्ट , मोहन सिंह बोहरा आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई । यहां रामलीला पंचम नवरात्री से प्रारंभ होगी । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सभी से सहयोग की अपील की है । उन्हीने लगातार 15 वें वर्ष तक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर चयन होने पर ग्राम पंचायत गोली/बिरगुल के ग्राम वासियों , नवयुवकों , बुजुर्गो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने बताया रामलीला , तालीम एवं रामलीला के दौरान मदिरा का सेवन करने एवं अभद्रता करने पर दडात्मक कार्यवाही के साथ ही साथ 2000 रुपये अर्थदंड लिया जाएगा । अन्यथा कानून कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।