मुख्यमंत्री धामी पहुंचे गोल्ज्यू की शरण में
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
वरिष्ठ नागरिकों के पास जीवन का होता है लंबा अनुभव - मुख्यमंत्री
मॉडल जिले के निर्माण में वृद्धजनों के अनुभवों का दोहन एवं आशीर्वाद साबित होगा मील का पत्थर ।
सीएम ने लोनिवि निरीक्षण भवन के प्रथम तल के भवन का किया लोकार्पण ।चम्पावत ( Champawat ) - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब लोगों की भावनाओं व आवश्यकताओं को समझने के लिए लोगों से सीधा संवाद करना अब शुरू कर दिया है । शनिवार को उन्होंने अपने चम्पावत भ्रमण के दौरान बुजुर्गों से लेकर समाज के हर संगठन के लोगों से सीधा संवाद कर उनकी भावनाओं को समझा । वृद्धजनों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनके पास जीवन का लंबा अनुभव एवं ऐसा ज्ञान होता है , जिसका मॉडल जिले के निर्माण में पूरा दोहन किया जाना चाहिए । मुख्यमंत्री का कहना था कि जिस समाज में लोग वृद्धजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेकर कार्य करते हैं उन्हें पूर्ण सफलता मिलती है । सीएम ने कहा राज्य सरकार भी इसी सिद्धांत पर कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समाज अपनी जड़ों से अलग हो जाता है वही जीवन की दिशा व दशा से भटक जाता है । सरकार अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के चेहरे में विकास की मुस्कान लाती जा रही है । प्रतिदिन लोगों का जीवन सरल होता जा रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर अपडेट कर दिया है । इस कारण अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं । अब लोगों को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का घर बैठे सीधा लाभ मिल रहा है । हमारा उद्देश्य है कि राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो । मुख्यमंत्री ने कहा शासन एवं प्रशासन आमजन की समस्याओं को पूर्ण गंभीरता से लेती है । जनहित से जुड़े कार्यों में किसी तरह की भी लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों की जवाबदेही तय की जा रही है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रही है । इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय , प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतीश चंद्र पाण्डेय , दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी , क्षेत्र प्रमुख चंपावत रेखा देवी , लोहाघाट नेहा ढेक , बाराकोट विनीता फर्त्याल , पाटी सुमनलता , भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा , विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी , दीपक रजवार , राजेश बिष्ट , जिलाधिकारी नवनीत पांडे , पुलिस अधीक्षक अजय गणपति , मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह , एडीएम हेमंत कुमार वर्मा , सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे । मुख्यमंत्री गए गोलज्यू की शरण में -
उत्तराखंड के लोगों के सुख , शांति व समृद्धि के साथ ही दैवीय आपदा के प्रकोप से बचाने के लिए मुख्यमंत्री न्याय के देवता गोलज्यू के दरबार में जाकर कुछ समय ध्यान में खो गए । मुख्यमंत्री ने कहा मुझे यहां आने से अलौकिक शांति एवं ऊर्जा मिलती है । इस अवसर पर मंदिर में आए सैकड़ों लोगों का भी उन्होंने हाल चाल जाना तथा आत्मीयता के साथ मुलाकात भी की । सहभोज कर मुख्यमंत्री ने दिया आपसी सद्भावना का संदेश -
मुख्यमंत्री ने आज कार्यकर्ताओं के बीच सहभोज किया । सभी कार्यकर्ता अपने घरों से टिफिन में पहाड़ी भोजन लेकर आए हुए थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा सहभोज कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बाद सनातन को काफी मजबूती मिली है । उनका कहना था कि जो समाज राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है उनके होते हुए देश को कमजोर करने वालों की साजिशें असफल हो जाती हैं ।