मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी नेता गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा चम्पावत पहुंचे । मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कांग्रेस के नेता क्षेत्र की समस्या को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच काफी देर तक तीखी नोक - झोंक हुई लेकिन पुलिस ने उन्हें करीब 11 बजे चम्पावत के समीप से गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने पहुंचा दिया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है वो तमाम समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि कोई भी समस्या मुद्दा बने और सरकार की पोल खुले । कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है , वो विद्यालयों में शिक्षकों की कमी , विद्यालय भवनों की खस्ता हालत , शिक्षकों को दुर्गम से सुगम भेजा गया लेकिन सुगम से दुर्गम नहीं , जिले में अस्पतालों में खराब व्यवस्थाएं सहित तमाम मुद्दों पर ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस की दमनकारी नीति के चलते उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया । पुलिस ने यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फ़र्त्याल , कांग्रेस प्रवक्ता भुवन चौबे , लोकेश पाण्डेय , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला और मंटू ओली को गिरफ्तार किया । इन सभी को चम्पावत के समीप से गिरफ्तार कर 15 किलोमीटर दूर लोहाघाट पहुंचाया गया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समापन के बाद छोड़ा गया । कांग्रेस नेताओं का कहना है आंखिर सरकार इतना क्यों डर रही है कि कांग्रेस के लोगों को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया जा रहा है । कांग्रेस नेताओं का कहना है , सरकार बदलेगी जरूर और ऐसे कर्मचारियों को कांग्रेस चिन्हित करने का काम कर रही है जो मौजूदा समय में सरकार के इशारे में काम कर रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कई मर्तबा इस बात को कह चुके हैं कि , जो कर्मचारी सरकार के इशारों पर दमनकारी नीति चला रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है । कांग्रेस की सरकार जब भी आएगी ऐसे कर्मचारियों को किसी भी सूरत पर बख्सा नहीं जाएगा । इस गिरफ्तारी पर जिले भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है ।