बड़ी ख़बर : भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - जिले के सल्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा को पुलिस ने देर रात मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है । जानिए क्या था पूरा मामला -
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था । यहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे । शुक्रवार को नाबालिग के परिजनों ने राजस्व उपनिरीक्षक को लिखित शिकायत दी । जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद अब आरोपी द्वारा धमकियां दी जा रही हैं ।योजना बनाकर दिया दुष्कर्म को अंजाम -
जानकारी के मुताबिक ये मामला पिछले 24 अगस्त का है । परिजनों द्वारा राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि , जब नाबालिग अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने जंगल गई थी तो भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा वहाँ आ पहुंचा । उसने योजना बनाकर किशोरी के दोनों भाईयों को चॉकलेट देकर वहाँ से दूर भेज दिया । नाबालिग से भाईयों के दूर होते ही आरोपी ने मौका पाकर किशोरी को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया । दुष्कर्म करने के बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया ।आरोपी लगातार दे रहा था धमकियां -
परिजनों का कहना है घटना के बाद आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है ताकि शिकायत दर्ज न करें । परिजनों का कहना है , आरोपी लगातार शिकायत न करने की बात कह रहा था और समझौते की बात कर रहा था । धमकियों के बाद भी दर्ज हुई शिकायत -
परिजनों ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी हिम्मत जुटाई और राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । राजस्व पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया । पीड़िता का मेडिकल परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में करवाया गया है और उसके बयान भी लिए गए । जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरु कर दी गई थी । गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उठाया कदम -
स्थानीय लोगों के बढ़ते विरोध को देखकर अब भाजपा रानीखेत की अध्यक्ष लीला बिष्ट ने आरोपी भगवत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।