वीडियो : पत्रकार पर जानलेवा हमला और तमंचा लगाने की बात , विधायक ने हमलावरों को दी चेतावनी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
ऋषिकेश - लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब उत्तराखंड में जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं । शराब माफियाओं की नाक में दम कर चुके स्थानीय पत्रकार योगेश डिमरी पर ऋषिकेश में जानलेवा हमला हुआ है । आंवला न्यूज़ के संपादक योगेश डिमरी पर रविवार सुबह इंदिरानगर में जानलेवा हमला करने का आरोप शराब माफियाओं में लग रहा है । इस हमले के बाद लोग जगह - जगह विरोध जता रहे हैं और लोग कोतवाली में जुट गए हैं । घायल हालत में स्थानीय लोगों ने पत्रकार को ऋषिकेश के अस्पताल पहुंचाया । योगेश डिमरी के सिर , पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं । हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है । उत्तराखंड के पत्रकारों ने इस हमले की निंदा की है और कड़ा एक्शन लेने की मांग की है । पत्रकार पर हुए हमले की खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कड़ी निंदा जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कड़ा एक्शन लेने की मांग की है । इसके साथ - साथ एक वीडियो जारी करते हुए हमलावरों को चेतावनी भी है ।पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/soVh9baeqms?si=Qfz5sxiR_cyjnD4-