शर्मनाक : एक और भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - कुछ महीनों पहले चम्पावत फिर अल्मोड़ा और अब नैनीताल जिले के भाजपा नेता पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं । एक महिला ने भाजपा नेता नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । महिला विधवा है और लालकुआं डेरी फार्म में डेलीवेट कर्मचारी है । पति की मौत के बाद मुकेश से हुई थी मुलाकात -
महिला का कहना है वर्ष 2020 में पति की मौत के बाद जब उसे काम की जरूरत थी । उसी दौरान उसकी मुलाकात दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा से हुई थी ।परमानेंट नौकरी दिलाने के बहाने किया दुष्कर्म -
महिला का कहना है , मुकेश बोरा ने उसे दुग्ध संघ में डेलीवेज कर्मचारी बनाया फिर परमानेंट करने का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया ।हल्द्वानी शहर के कई होटलों में बुलाकर किया दुष्कर्म -
महिला ने आरोप लगाया है कि दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उसे हल्द्वानी शहर के कई होटलों में बुलाया और बलात्कार कर शारीरिक दुष्कर्म किया । महिला का कहना है , उसके छोटे बच्चे हैं इसीलिए वो मजबूर होकर इस अत्याचार को सहन करती रही । अपने दोस्तों के साथ सोने को मजबूर करने लगा -
महिला का आरोप है कि , मुकेश बोरा आए दिन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था और बलात्कार करता रहता था । ये सब महिला को मजबूरन सहन करना पड़ता था । उसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही थी और वो अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए कहता था । महिला ने इनकार किया तो अपने ड्राइवर से जान से मारने की धमकी दिलवाता था ।जल्दी होगी गिरफ्तारी -
महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना लालकुआं में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है । इसके साथ - साथ धमकाने के आरोप में मुकेश बोरा के ड्राइवर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है । अब पुलिस बहुत जल्दी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी कर सकती है । दुग्ध संघ ने आरोपी मुकेश बोरा को पद से हटा दिया है । लगातार भाजपा नेताओं पर लग रहे आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा चुकी है और एक बार फिर कांग्रेस को भाजपा को लपेटे में लेने का मौका मिल गया है । कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद मौजूदा समय में भाजपा चौतरफ़ा घिरी हुई है और कांग्रेस किसी भी मौके को छोड़ने के मूड में नहीं है ।