बड़ी खबर : शराब माफियाओं से मिली हुई है पुलिस - आशुतोष
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
ऋषिकेश - में बीते दिनों पत्रकार योगेश डिमरी के साथ शराब माफियाओं द्वारा की गई मारपीट में पुलिस भी माफियाओं के साथ मिली हुई है । जी हाँ ये कहना है यूकेडी के केंद्रीय संगठन मंत्री आशुतोष नेगी का । इतना ही नहीं आशुतोष नेगी ने एसएसपी को पत्र भेज पुलिस पर झूठे मुकदमे लिखने का भी आरोप लगाया है । आशुतोष नेगी द्वारा एसएसपी को भेजे गए पत्र में ऋषिकेश पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए शराब माफियाओं के साथ सांठ - गांठ होने की बात कही है । उनका सीधा कहना है कि पत्रकार के साथ हो रही मारपीट के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर माफिया सुनील उर्फ गंजा को गिरफ्तार करने के बजाय उसे भागने का मौका दिया । इसके साथ - साथ यूकेडी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस झूठे मुकदमे भी लिख रही है । उनका कहना है अपराधी पक्ष द्वारा योगेश डिमरी , सुरेंद्र नेगी , वीरेंद्र बिष्ट और अरविंद हटवाल के खिलाफ दी गई आधारहीन शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह फर्जी है , और पुलिस परोक्ष रूप से अपराधी को संरक्षण दे ही है । इसके साथ - साथ आशुतोष नेगी ने कहा कि - पिछले 2 महीने में पत्रकार योगेश डिमरी के नेतृत्व में दुकानों से अवैध शराब बरामद की गई । लेकिन पुलिस न तो सुनील उर्फ गंजा जैसे शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है औऱ न ही इन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैय्या करा रही है ।