राजकीय महाविद्यालय में तरुण सभा का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा - जिले के राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में 4 सितंबर को संसदीय कार्य मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में युवा संसद 2024 तरुण सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवम ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इसके पश्चात् कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर व बैच अलंकरण कर किया गया । इस दौरान छात्र- छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सल्ला रौतेला के सरपंच नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि यह युवा संसद एक साझा मंच प्रदान करके सेतु का काम करता है और राजनीतिक सुधारों , संसदीय गतिविधियों , नीति निर्धारण , शिक्षा और रोजगार पर स्वस्थ चर्चा को बढ़ावा देता है । कार्यक्रम के अति विशिष्टातिथि शीतलाखेत के व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक अध्यक्ष ने कहा कि युवा संसद में उठाए गए मामले कल्याणकारी गतिविधियों , देश की रक्षा , सामाजिक न्याय , सामाजिक सुधार , आर्थिक विकास , सांप्रदायिक सौहार्द , स्वास्थ्य , छात्र के अनुशासन , सूचना - विज्ञान आदि से संबंधित हो । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमें अनुशासन एवं शिष्टाचार का पालन करते हुए संसदीय प्रणाली का आयोजन करना चाहिए । प्रश्नो अनुपूरक प्रश्नों हेतु विषय चयन करना चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो ललन प्रसाद वर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत के प्राचार्य प्रो ललन प्रसाद वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संसदीय पद्धति तथा प्रक्रिया की जानकारी देना है । युवाओं को संसदीय लोकतांत्रिक परम्परा के आधारभूत मूल्यों व प्रक्रियाओं से परिचय कराने में युवा संसद प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । आने वाले समय में आज के विद्यार्थी लोकतंत्र का पोषण करने व उसे सशक्त बनाने में सार्थक योगदान दे सकें , इस हेतु अति आवश्यक है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्र जांगी ने कहा कि युवा संसद योजना का उद्देश्य है कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने , स्वस्थ आदतों को अपनाने , दूसरों के विचारों को सहन करने और छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारे में जानने में सक्षम बनाने की दृष्टि से , संसदीय मामलों के मंत्रालय ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता की योजना की शुरुआत की गयी है । इस अवसर पर प्रो ललन प्रसाद वर्मा , प्रो अनुपमा तिवारी , डॉ सीमा प्रिया , डॉ प्रकाश चन्द्र जांगी , डॉ दीपिका आर्या , डॉ खीमराज , जोशी डॉ दिवाकर टम्टा , डॉ ईशान गैरोला , हेमन्त मनराल , विनोद रतन , रमेश राम , कमल बनकोटी सहित सभी अध्ययनरत छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।