नशे की आगोश में डूबता चम्पावत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिलेभर में लगातार नशा तस्करों की चांदी जितनी चमक रही है उतना ही जिले के नवयुवकों का भविष्य धुंधला हो रहा है । जिले में तमाम प्रकार के नशे अब चलन में आ चुके हैं । सबसे पहले शराब , चरस और अब स्मैक जैसा जानलेवा नशा युवा पीढ़ी की नसों में घुसता ही जा रहा है । लगातार पुलिस तस्करों की धरपकड़ कर रही है लेकिन तस्करों की संख्या इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि ये पुलिस के लिए भी सरदर्द बन चुका है । पाटी में कच्ची शराब के शौकीन -
जिले के पाटी थाना अंतर्गत कच्ची शराब भी बरामद हुई है । इसका सीधा मतलब है कि , यहाँ कच्ची शराब के शौकीनों की कमी नहीं है । पुलिस ने 23 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ आनंद सिंह अधिकारी पुत्र शिव सिंह , निवासी - सिमलखेत , थाना - पाटी , जिला - चम्पावत को गिरफ्तार किया है । लोहाघाट क्षेत्र में भी कच्ची के दीवाने -
थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत खेतीखान चौराहे के समीप पुलिस ने 28 वर्षीय अभियुक्त महिपाल सिंह पुत्र नारायण लाल , निवासी - भुजियाजनुबि , थाना - भोजीपुरा , उत्तर प्रदेश को होटल में कच्ची शराब पिलाने पर व 11.5 पव्वे कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है । बनबसा में भी कच्ची के कद्रदान -
चम्पावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय अभियुक्त मान सिंह पुत्र शेर सिंह , निवासी - वार्ड नंबर 4 , मीना बाजार बनबसा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई , अब उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।