शिक्षक पर छात्रा का अपहरण करने का आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी - से गंभीर मामला सामने आ रहा है । यहाँ एक शिक्षक पर अपनी ही छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगा है । आरोपी शिक्षक पौड़ी के एक अस्पताल में भर्ती मिला तो छात्रा भी उसी के साथ पाई गई है । मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के थलीसैंड स्थित एक विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण का आरोप उसी विद्यालय के शिक्षक पर लगा है । इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है । मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक पौड़ी के रिखणीखाल विकासखंड के एक विद्यालय में प्रवक्ता है और 27 अगस्त से मेडिकल अवकाश पर है । पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर अब आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 1 सितंबर को जब परिवार के लोग सुबह उठे तो उनकी बेटी कमरे में नहीं थी । काफी तलाश करने के बाद भी छात्रा नहीं मिली । परिजनों का कहना है विद्यालय के प्रवक्ता ने बहला - फुसलाकर औऱ पैसों का लालच देकर छात्रा का अपहरण कर लिया । पुलिस ने छात्रा को रिकवर कर लिया है और पूछताछ की जा रही है जबकि आरोपी शिक्षक के अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आ रही है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । उत्तराखंड में शिक्षकों की ऐसी बढ़ती हरकतों के बाद अब गुरु - शिष्य का पावन रिश्ता भी सुरक्षित प्रतीत नहीं होता है और यही कारण है कि , अब समाज में शिक्षकों का पहले जैसा सम्मान भी नहीं रहा है ।