वीडियो : यहाँ भूत ने डराया नहीं बल्कि आशीर्वाद दिया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - लखिया भूत को भगवान शिव का गण माना जाता है । उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बुधवार को हजारों लोगों ने लखियाभूत का आशीर्वाद लिया । जिले के कुमौड़ गांव की हिलजात्रा में पूरा पिथौरागढ़ शहर यहाँ उमड़ गया । यहाँ लखिया भूत का आशीर्वाद लेने समूचे उत्तराखंड से लोग पहुंचे थे । लखियाभूत को भगवान शिव का गण माना जाता है । यहाँ भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने भगवान शिव के गण लखियाभूत पर पुष्पवर्षा की । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिलजात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया । लखियाभूत ने करीब आधा घंटा लोगों को मंत्रमुग्ध किया और आशीर्वाद दिया । यहाँ लखिया भूत को जंजीरों से बांधकर लाया गया । मान्यता है वीरभद्र के स्वरूप लखियाभूत भगवान शिव की जटाओं से उत्पन्न हुए । जो बेहद गुस्सैल स्वभाव के हैं । मैदान में लाने से पहले लखियाभूत को लोहे की जंजीरों से बांधा गया ।
यहां हर कोई लखिया भूत की झलक पाने के लिए बेताब था ।
यहाँ हर शख्स इस पल को अपनी आंखों से देखना चाहता था और अपनों के लिए उसे कैमरे में कैद करना चाहता था । जैसे ही ढोल - नगाड़ों की धुन के और अपने गणों के साथ लखिया भूत मैदान की ओर रवाना हुआ तो पुष्प वर्षा और बाबा लखिया के जयकारों से सोर घाटी गुंजायमान हो उठी । यहाँ हर शख्स अपने आराध्य को नमन कर रहा था और ये हिलजात्रा एक बार फिर आगामी पीढ़ियों के लिए अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दे गई । वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/NA_PdYkx9Hk?si=_aGOkehtS_cPgiyK