धरपकड़ : अवैध चरस के साथ एक गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - जिले में लगातार तस्करों की धरपकड़ जारी है । गुरुवार को बागेश्वर थाना क्षेत्र से एसओजी बागेश्वर पुलिस टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है । टीम ने मुखबिर की सूचना पर अनर्सा तिराहे से करीब 250 मीटर आगे भराड़ी रोड से 22 वर्षीय शाबाद नोहम्मद पुत्र मल्लू बक्श , निवासी - कोइना शीदीपुर , थाना - भमौरा , जिला - बरेली , उत्तर प्रदेश को 1 किलो 104 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ़ थाना कोतवाली बागेश्वर में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कॉस्टेबल राजभानु , आरक्षी रमेश सिंह , आरक्षी भुवन बोरा , आरक्षी संतोष सिंह और आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार शामिल रहे ।